"तुफान"
उनकी बेरुखी पर हम करते रहे गिला।
उनकी तरफ से हमें, सही जवाब ना मिला॥
आंधियों ने किया जब, तुफां आने का इशारा।
हमें अपने हाल पर छोड़ा, खुद कर गये किनारा॥
तुफानों के वेग में, हमसे किश्ती न संभली।
बह गये बहाव में, हमारी दिशाएं भी बदली॥
किसी ने बताया कि उनके वहां महफिलें सजी।
मेरी बरबादी पर हंसे, खूब तालियां बजी॥
-- Umrav Jan Sikar
No comments:
Post a Comment